Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Archive for अक्टूबर 7th, 2008

निमन्त्रण

निमन्त्रण

 

समाजवादी की बेटी का न्यौता

समाजवादी की बेटी का न्यौता

 

     बनारस शहर में सैंकड़ों मुसलमान – परिवारों से न्यौता-हंकारी का नाता है । शिवाला वार्ड के नगर निगम निर्वाचन में हमारा दल कांग्रेस और सपा से ४-६ गुना ज्यादा वोट भी पा चुका है ।

     ज्यादातर मुसलमान परिवारों के निमन्त्रण दो-भाषाओं में होते हैं – उर्दू और अंग्रेजी में । उर्दू और हिन्दी में क्यों नहीं ?- यह सवाल हमेशा मेरे मन में उठता है । ‘हिन्दी , हिन्दू , हिन्दुस्तान’ वाली संकीर्ण सोच की प्रतिक्रिया में अंग्रेजी को तरजीह ? लेकिन शिवाला मोहल्ले का इतिहास कुछ अलग है । यहाँ साहित्यकार रत्नाकर के नाम पर एक बगीचा है और इसी बगीचे के सामने १९६७ में ‘अंग्रेजी हटाओ आन्दोलन’ पर पुलिस ने गोली चालन किया था और एक युवक मारा गया था ।

     कल साथी मुर्तुज़ा आलम की बेटी की शादी का न्यौता था । बिटिया अख़्तरी एम.ए. , बी.एड और दामाद हम्ज़ा आई.आई.टी चेन्नै एयरो स्पेस इंजीनियरिंग पढ़ा हुआ । दोनों बच्चों की तालीम के अलावा निमन्त्रण ने दिल बाग-बाग कर दिया । मुर्तुज़ा १९७७ से समाजवादी आन्दोलन में सक्रिय रहे हैं और फिर पसमान्दा महाज के रहनुमा भी रहे हैं ।

   निमन्त्रण अनुकरणीय नहीं है ?

Read Full Post »