प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी,25 जुलाई,2020।
अहोम के समाजवादी जन नेता अखिल गोगोई नागरिकता संशोधन खिलाफ सशक्त आंदोलन की रहनुमाई कर रहे थे।वे लोहिया प्रशंसक भी हैं।वरवर राव परिचय के मोहताज नहीं हैं।इन दोनों में समानता यह है कि भाजपाई तानाशाही में जेल काटते हुए उन्हें कोविड19 संक्रमण हुआ है।कहने को सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि न्यायिक हिरासत में लोगों को न रखा जाए,मुक्त किया जाए।लेकिन छोड़े जा रहे हैं खांटी अपराधी।इन दोनों सहित तमाम राजनीतिक बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग के प्रति अपने संकल्प को पुख्ता करने के लिए 12 घंटे का उपवास किया गया।इस समूह के अलावा कुछ लोग अपने घर में उपवास पर रहे।चित्र चौधरी राजेन्द्र के काशी वास का स्थान है।राजघाट गांधी विद्या संस्थान परिसर में डॉ मुनीज़ा खान भी उपवास में शरीक हैं और सुंदरपुर में अपनी तन्हाई (कंटेन्मेंमेंट जोन,रुद्रा टावर्स में) अफलातून भी।
उपवास करने वाले साथियों में – प्रीतम सिंह,रामभरोस यादव,रमेश कुमार सिंह,चंचल मुखर्जी,चौधरी राजेन्द्र,श्रवण सिंह यादव,कल्याण सिंह,सुरेश सिंह,रामदयाल वर्मा, संतोष सिद्धान्तकर,विक्की पटेल,डॉ मुनीज़ा खान तथा अफ़लातून प्रमुख थे।
एक उत्तर दें